कहो तो ख्वाब,मानो तो हकीकत ,
कहो तो दीया ,मानो तो रौशनी ,
कहो तो वफ़ा ,मानो तो दुआ,
कहो तो जमी ,मानो तो फलक,
कहो तो हंसी,मानो तो खिलखिलाहट ,
कहो तो दो पल ,मानो तो उम्र भर
कहो तो मायाजाल ,मानो तो नभ विशाल,
कहो तो लब्ज ,मानो तो संगीत,
कहो तो आंसू,मानो तो नूर,
कहो तो तकरार ,मानो तो बस प्यार,
जहाँ सब कुछ खोकर भी मुस्कुरा जाता है
हर कोई,हर कही ,हर पल
so ,
दोस्ती बस दोस्ती है
जिसका रंग खून के रिश्ते से भी गहरा होता है ............
No comments:
Post a Comment